Bihar Police SI Recruitment 2023: Apply करें 1275 Post, देखें Eligibility, Date & आवेदन कैसे करना है? पूरी प्रक्रिया

Bihar Police SI Recruitment 2023:- बेसब्री से Bihar Police Sub Inspector Bharti इन्तेजार कर रहे सभी उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है. बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने 30.09.2023 को Bihar Police SI Vacancy Notification जारी कर दिया है, और 5 October 2023 से कुल 1275 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दिया है. BPSSC Sub Inspector Online Form 2023 आयोग के अधिकारिक वेबसाइट पर भरा जायेगा. यदि आप भी Bihar Police SI Bharti का इन्तेजार कर रहे थे, तो अंतिम तिथि से पहले तक Bihar Police SI Recruitment 2023 के लिए आवेदन कर सकते है. भर्ती से संबंधित जानकारी इस आर्टिकल में निचे दी गई है.

Bihar Police Sub Inspector SI Recruitment 2023 का इन्तेजार सभी उम्मीदवारों का खत्म हो गया है. ऐसे सभी उम्मीदवार बिहार पुलिस दरोगा भर्ती के लिए नवंबर 2023 के पहले सप्ताह तक ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.


Join Telegram

आप Bihar Police SI Recruitment 2023 से संबंधित जानकारी जैसे BPSSC SI Recruitment 2023 Eligibility Criteria, Age Limit, Vacancy Details, Application Fee, Important Date, Selection Process & How to Apply? etc. बिवरण की जाँच निचे से कर सकते हैं.

आपकी सुविधा के लिए क्विक लिंक्स भी प्रदान कराया है, जिसके माध्यम से Bihar Police SI Online Form 2023 भर सकते हैं.

Bihar Police SI Recruitment 2023

बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (Bihar Police Subordinate Service Commission) ने Advt. No. 02/2023 के माध्यम से Police Sub Inspector के कुल 1275 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन फॉर्म आमंत्रित किया है. Bihar Police SI Recruitment के लिए इच्छुक सभी उम्मीदवार 05.10.2023 से 05.11.2023 तक आयोग के अधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

आप सभी उम्मीदवार को BPSSC Recruitment 2023 के लिए अंतिम तिथि से पहले तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा. BPSSC Bihar Police SI Bharti 2023 आवेदन फॉर्म भरने का लिंक इस लेख में निचे दिया गया है.

BPSSC Recruitment 2023 – Overview

Article NameBihar Police SI Recruitment 2023
Authorityबिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग
Post’s NameSub Inspector (SI)
No. of Post1275 Post
Advt. No.02/2023
Apply Start Date5th October 2023
Apply ModeOnline
Vacancy NotificationAvailable Now
LocationAll India
QualificationGraduation
Age LimitMinimum – 20 Years
CategoryLatest Jobs
Apply LinkGiven Below
Official Websitehttps://bpssc.bih.nic.in/

BPSSC Bihar Police SI Vacancy Details 2023

बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) विज्ञापन संख्या – 02/2023 के माध्यम से Sub Inspector के 1275 Post पर भर्ती करने जा रहा है. BPSSC Bihar Police SI Bharti के लिए इच्छुक सभी उम्मीदवार 5 नवंबर 2023 तक ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

  • Total Vacancies – 1275
Name of CategoryTotal Posts
Scheduled Caste (SC)275
Scheduled Tribe (ST)16
Extremely Backward Class (EBC)238
backward class (BC II)107
Women from Backward Classes82
Unreserved (UR)441
Economically Weaker Section (EWS)111
Transgender5
Total1275

Bihar Police SI Recruitment 2023 Eligibility Criteria

यदि आप Bihar Police BPSSC Sub Inspector SI Online Form 2023 भरना चाहते हैं तो योग्य होना अनिवार्य है. निचे से Bihar Police SI Recruitment Eligibility Criteria की जाँच कर सकते हैं.

Bihar Police SI Bharti Educational Qualification –

  • Bihar Police Sub Inspector SI Recruitment 2023 के लिए आवेदन करने के इच्छुक सभी उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक परीक्षा या उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.

Bihar Police SI Bharti Age Limit –

  • उम्र सीमा की गणना दिनांक 01.08.2023 के आधार पर की जाएगी.
  • Minumum Age – 20 Years
  • Maximum Age – 37 Years
  • Maximum Age – 40 Years for Female.

BPSSC SI Sub Inspector Recruitment Application Fee

CategoryMale
General/ BC/ EBC/ SC/ ST (Other State)Rs. 700/-
General/ OBC/ EWS/ SC/ ST/ WomanRs. 400/-
Payment ModeDebit Card/ Credit Card/ Net Banking Online

Bihar Police SI Selection Process

  • Written Exam (Pre & Main)
  • Physical
  • Medical
  • Merit List

Bihar Police Sub Inspector Exam 2023 Physical Eligibility

TypeFor MaleFor Female
Gen/ OBCOtherGen/ OBCOther
Height165 CMS160 CMS155 CMS155 CMS
Chest81-86 CMS79-84 CMSNANA
Running1.6 KM in 6 Min 30 Second1 Km in 6 Minutes
High Jump4 Feet3 Feet
Long Jump12 Feet9 Feet
Gola Fek16 Pound Through 16 Feet12 Pound Through 10 Feet

BPSSC Bihar Police SI Bharti 2023 Important Date

EventsDates
Online Application Start Date05.10.2023
Last Date for Apply Online05.11.2023

How to Apply for Bihar Police SI Recruitment 2023?

यदि आप Bihar Police Sub Inspector SI Recruitment 2023 Online Apply करना चाहते है तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें. –

  • BPSSC Bihar Police SI Recruitment 2023 में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आयोग के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. – https://bpssc.bih.nic.in/
  • होम पेज से Advt. 02/2023: For selection of Police Sub-Inspectors in Home (Police) Dept., Govt. of Bihar लिंक पर क्लिक करेंगे.
  • इसके बाद Apply Online के विकल्प पर क्लिक करके अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण करना होगा.
  • सफलतापूर्वक पंजीकरण करने के बाद उपलब्ध कराए गए रजिस्ट्रेशन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करना होगा.
  • लॉगिन करने के बाद आवेदन फॉर्म को भरना होगा.
  • आवेदन फॉर्म भरकर सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड कर देना है.
  • आवेदन शुल्क का भुगतान सभी को ऑनलाइन के माध्यम से करना होगा.
  • अंत में सबमिट कर देना है, और रसीद का प्रिंट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है.

Important Links

Apply OnlineClick Here 
Official NotificationClick Here
Join Telegram GroupClick Here
Official Websitehttps://bpssc.bih.nic.in/

Check This:-

Conclusion

तो इच्छुक सभी अभ्यर्थी Bihar Police SI Recruitment 2023 अंतिम तिथि से पहले तक भर सकते हैं. बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर SI की नई भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी इस पोस्ट में दी गयी है.

लेकिन अगर आपके पास इस भर्ती से संबंधित कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरुर पूछें. Jobportalinhindi.com की टीम आपकी सहायता करेगी.


Join Telegram

Leave a Comment


Join Telegram