BSSC Inter Level Vacancy 2023: 11,098 Post आवेदन करें, Bihar SSC Recruitment, Check All Details

BSSC Inter Level Vacancy 2023:- बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने Inter Level Vacancy के लिए अधिकारिक विज्ञापन जारी कर दिया है, विज्ञापन के अनुसार 11,098 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. यह उन सभी उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है, जो BSSC Inter Level Vacancy 2023 का बेसब्री से इन्तेजार कर रहे हैं. यदि आप भी Bihar SSC Inter Level Recruitment का इन्तेजार कर रहे थे, तो आपको बता दें 27.09.2023 से आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट पर Bihar BSSC Inter Level Online Form 2023 शुरू कर दिया गया है, अगर आप Bihar SSC Inter Level Vacancy में फॉर्म भरना चाहते हैं तो अंतिम तिथि से पहले तक आवेदन करना होगा.

Bihar SSC द्वारा इस वर्ष Inter Level Vacancy 2023 के माध्यम से बिभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी. आप सभी अभ्यर्थी BSSC Inter Level Vacancy Notification 2023 को पढ़ सकते हैं.


Join Telegram

यदि आप Bihar SSC Inter Level Recruitment 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल से फॉर्म भरने से पहले BSSC 10+2 Inter Level Vacancy 2023 Eligibility Criteria, Age Limit, Vacancy Details, Application Fee, Important Dates, Selection Process और अन्य बिवरण की जाँच कर सकते हैं.

इसके आलावा, BSSC Inter Level Recruitment 2023 के लिए अप्लाई कैसे करना है, तो इसकी पूरी प्रक्रिया साझा किया है और क्विक लिंक्स भी प्रदान कराया है, जिसके माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

BSSC Inter Level Vacancy 2023

इस लेख के माध्यम से आप सभी का स्वागत करते हुए बताना चाहूँगा की बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा BSSC Inter Level Vacancy 2023 Notification जारी कर दिया गया है. अगर आप 12वीं पास हैं और कंप्यूटर टाइपिंग की जानकारी रखते हैं तो बिहार कर्मचारी चयन आयोग के तहत बिभिन्न बिभागों में बिभिन्न पदों पर नौकरी प्राप्त करने के लिए BSSC Inter Level Vacancy 2023 में आवेदन कर सकते हैं.

UPPSC APS Recruitment 2023

आप ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को अपनाते हुए Bihar SSC Inter Level Recruitment के लिए 11 नवंबर 2023 तक फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं. BSSC Inter Level के लिए आवेदन कैसे करना है, तो आसान तरीका निचे बतलाया गया है ताकि इच्छुक सभी अभ्यर्थी BSSC 10+2 Inter Level Online Form 2023 भर सकें.

BSSC Inter Level Recruitment 2023 – Overview

Article NameBSSC Inter Level Vacancy 2023
AuthorityBihar Staff Selection Commission (BSSC)
Post’s NameInter Level
Advt. No. 02/23
No. of Post11,098 Post
Apply Start Date27th September 2023
Apply ModeOnline
Vacancy NotificationAvailable Now
LocationBihar
CategoryLatest Jobs
Apply LinkGiven Below
Official Websitehttps://bssc.bihar.gov.in/

Bihar SSC Inter Level Vacancy Details

यदि BSSC Inter Level Vacancy 2023 में आवेदन करना चाहते हैं तो बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निकाली गयी 11,098 Post Inter Level Recruitment के लिए अंतिम तिथि से पहले तक bssc.bihar.gov.in, www.onlinebssc.com पर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं.

  • Total Vacancies – 11,098
CategoriesVacancies
UR5064
EBC1884
BC1249
EWS1090
SC1376
ST76
BC-W368
Total Vacancies 11,098

UPPSC Staff Nurse Online Form 2023

Bihar SSC Inter Level Post Wise Vacancy

Post’s NameDepartment’s NameNo of Posts
निम्न वर्गीय लिपिकपथ निर्माण विभाग38
निम्न वर्गीय लिपिकमद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग340
निम्न वर्गीय लिपिक लेवल-2गृह विभाग (आरक्षी शाखा)19
निम्न वर्गीय लिपिक लेवल-2गृह विभाग (आरक्षी शाखा) विधि विज्ञान प्रयोगशाला10
निम्न वर्गीय लिपिकश्रम संसाधन विभाग20
निम्न वर्गीय लिपिकअल्पसंख्यक कल्याण विभाग63
निम्न वर्गीय लिपिकपर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग30
निम्न वर्गीय लिपिकनिदेशालय नियोजन एवं प्रशिक्षण (प्रशिक्षण पक्ष). श्रम संसाधन विभाग239
निम्न वर्गीय लिपिकश्रमायुक्त, श्रम संसाधन विभाग (श्रम पक्ष)54
फाइलेरिया निरीक्षकस्वास्थ्य विभाग69
सहायक अनुदेशक (टंकण)मंत्रिमंडल सचिवालय (राजभाषा) विभाग7
निम्न वर्गीय लिपिकनागरिक सुरक्षा महानिदेशालय (आपदा प्रबंधन विभाग)41
राजस्व कर्मचारीराजस्व एवं भूमि सुधार विभाग3559
पंचायत सचिवपंचायती राज विभाग3532
निम्न वर्गीय लिपिकपंचायती राज विभाग504
निम्न वर्गीय लिपिकखान एवं भूतत्व विभाग58
निम्न वर्गीय लिपिकपरिवहन विभाग89
निम्न वर्गीय लिपिकनगर विकास एवं आवास विभाग2039
निम्न वर्गीय लिपिकअनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग238
टंकक-सह -लिपिकमंत्रिमंडल सचिवालय विभाग4
निम्न वर्गीय लिपिकपशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग12
निम्न वर्गीय लिपिकसहकारिता विभाग133

Bihar SSC Inter Level Vacancy Eligibility Criteria

वैसे सभी युवा जो BSSC Inter Level Vacancy Online Form 2023 भरना चाहते हैं तो आप निचे से Bihar SSC Inter Level Recruitment Eligibility Criteria की जाँच कर सकते हैं.

Bihar Panchayat Sachiv Vacancy 2023

BSSC Inter Level Educational Qualification –

  • जो भी उम्मीदवार BSSC Inter Level Recruitment 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन सभी को मान्यता प्राप्त संस्थान से 10+2 इंटर उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.
  • आप सभी पोस्ट के अनुसार शैक्षणिक योग्यता BSSC Inter Level Vacancy Notification से जाँच कर सकते हैं.

BSSC Inter Level Age Limit –

  • Minimum Age – 18 Years
  • Maximum Age – 42 Years

BSSC Inter Level Vacancy 2023 Application Fee

  • Gen/ OBC/ EWS (Male Candidates) – Rs. 540/-
  • SC/ ST (Native of Bihar State) – Rs. 135/-
  • Physically Disabled – Rs. 135/-
  • Female Candidates of Bihar State – Rs. 135/-
  • Others State Rs. 540/-
  • Payment Mode – Debit Card, Credit Card, UPI, Net Banking

Rajasthan Police Constable Online Form 2023

Bihar SSC Inter Level 2023 Selection Process

  • Written Exam
  • Typing Test (Post Wise)
  • Document Verification
  • Interview
  • Medical Examination

BSSC Inter Level Recruitment 2023 Important Date

EventsDates
BSSC Inter Level Notification19.09.2023
Online Application Start Date27.09.2023
Online Application Last Date11.11.2023
Last Date Application Fee11.11.2023
Exam DateUpdate Soon

How to Apply Online in BSSC Inter Level Vacancy 2023?

यदि Bihar BSSC Inter Level Recruitment Apply Online 2023 करना चाहते हैं तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें. –

  • BSSC Inter Level Vacancy 2023 में आवेदन करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. https://www.onlinebssc.com/
  • होम पेज पर आपको “Bihar SSC Inter Level Vacancy 2023 Online Application Link 27 सितंबर 2023 को सक्रीय कर दिया होगा, जिस पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद एक नया पेज खुल जायेगा, आपको Click Here for New Registration के विकल्प पर क्लिक करना है.
  • अब आपको अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण करके लॉगिन आईडी और पासवर्ड प्राप्त करना होगा.
  • सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करके लॉगिन करें.
  • अब अपना आवेदन फॉर्म भरना है, और आवश्यक डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करना होगा.
  • आवेदन शुल्क का भुगतान सभी अभ्यर्थियों को ऑनलाइन के माध्यम से करना होगा.
  • अंत में सबमिट पर क्लिक करके रसीद प्राप्त कर लेनी है.

Important Links

Apply OnlineClick Here 
Official NotificationClick Here
Join Telegram GroupClick Here
Official Websitehttps://bssc.bihar.gov.in/

JRHMS Recruitment 2023 Apply Now

Conclusion

तो इच्छुक सभी अभ्यर्थी BSSC Inter Level Vacancy 2023 अंतिम तिथि से पहले तक भर सकते हैं. Bihar SSC Inter Level Various Post Recruitment 2023 से संबंधित जानकारी इस आर्टिकल में साझा किया गया है. आप बॉक्स में उपलब्ध सीधे लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.

लेकिन अगर आपके पास इस BSSC Inter Level Vacancy 2023 से संबंधित कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं, इस Website की टीम आपकी सहायता करेगी.


Join Telegram

Leave a Comment


Join Telegram