SSC GD New Vacancy 2023-24: 84,800+ Post आवेदन करें, Notification Out, 10वीं पास युवाओं के लिए SSC GD नई भर्ती नोटिस जारी, Check All Details

SSC GD New Vacancy 2023-24:- कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने SSC GD की नई भर्ती के लिए अधिकारिक शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जिसके अनुसार 84,800+ रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. वैसे सभी अभ्यर्थी जो बेसब्री से SSC GD New Vacancy 2023-24 का इन्तेजार कर रहे थे, उन सभी के लिए बड़ी खबर है. कर्मचारी चयन आयोग ने इस SSC GD Recruitment बिभिन्न पदों को शामिल किया है, और बहुत जल्द इन सभी पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है.

अगर आप 10वीं पास हैं और SSC GD Bharti में आवेदन करके बिभिन्न पदों पर अपने करियर को सेट करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा अवसर है. आपकी जानकारी के लिए बता दें SSC GD New Vacancy 2023-24 के माध्यम से कुल 84,866 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया नवंबर 2023 के अंतिम सप्ताह तक शुरू कर दिया जायेगा आप अंतिम तिथि से पहले तक आवेदन कर सकते हैं.


Join Telegram

आपको SSC GD New Vacancy 2023-24 से जुड़ी जानकारी इस आर्टिकल में दिया गया है. आप इस लेख से SSC GD Constable Recruitment Eligibility Criteria, Age Limit, Application Fee, Vacancy Details, Important Dates, Selection Process, How to Apply? और अन्य महत्वपूर्ण बिवरण की जाँच कर सकते हैं और अंतिम तिथि से पहले तक SSC GD Constable Online Form 2023-24 भर सकते हैं.

LATEST NEWS:- कर्मचारी चयन आयोग Constable GD और अन्य के 84,866 रिक्त पदों पर भर्ती करने जा रहा है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया November 2023 में शुरू कर दिया जायेगा.

SSC GD New Vacancy 2023-24

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के अधिकारीयों द्वारा GD (General Duty) Bharti के लिए अधिकारिक शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जिसके माध्यम से CRPF, BSF, ITBP, SSB, CISF, AR जैसे रिक्त पदों पर बंपर भर्ती निकाली गयी है. SSC GD New Vacancy 2023-24 में कुल 84,866 पदों पर भर्ती की जाएगी, इच्छुक अभ्यर्थी जारी की गयी SSC GD Vacancy 2023-24 Notification को पढ़ सकते हैं.

SSC GD Vacancy Notification
SSC GD Vacancy Notification 2023-24

जो भी उम्मीदवार SSC GD Constable Recruitment 2024 का बेसब्री से इन्तेजार कर रहे हैं, 24 नवंबर से 28 दिसंबर 2023 तक ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

UPPSC APS Recruitment 2023 

SSC GD Vacancy 2023-24 के लिए आवेदन प्रक्रिया की जानकारी साझा किया है, ताकि इच्छुक सभी उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन कर सकें और अपना करियर बना सकें.

SSC GD Constable Vacancy 2023-24 – Overviews

Article NameSSC GD New Vacancy 2023-24
AuthorityStaff Selection Commission
Post’s NameGD Constable
No. of Post84,866 Post
Apply Start Date24th November 2023
Apply ModeOnline
Vacancy NotificationAvailable Now
Job LocationAll India
Qualification10th Pass
CategoryLatest Jobs
Apply LinkGiven Below
Official Websitehttps://ssc.nic.in/

10वीं पास युवाओं के लिए 84,800+ पदों पर SSC GD की नई भर्ती, SSC GD Vacancy 2023-24 Notification Out

बेसब्री से SSC GD New Vacancy 2023-24 का इन्तेजार कर रहे सभी उम्मीदवारों के लिए अच्छा अवसर है. जी हाँ, कर्मचारी चयन आयोग द्वारा इस भर्ती के माध्यम से बिभिन्न पदों पर बंपर भर्ती की जाएगी.

NFC Apprentice Recruitment 2023

अगर SSC GD Constable Online Form 2023-24 भरना चाहते हैं तो 24 नवंबर से 28 दिसंबर 2023 तक आयोग के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा.

SSC GD New Vacancy Details 2023-24

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा Constable GD और अन्य के 84,866 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. आवेदन करने बाले सभी अभ्यर्थियों को SSC GD New Vacancy Notification को जरुर पढ़ना चाहिए.

  • Total Vacancies – 84,866
Name of the BodyNo of Vacancies
CRPF29,283 
BSF19,987
ITBP4,142
SSB8,273
CISF19,475
AR3,706
Total Vacancies84,866 Vacancies

SSC GD Constable Recruitment Eligibility Criteria

आप सभी को SSC GD Constable Recruitment Online Form 2023-24 भरने से पहले Eligibility Criteria पूर्ण करना अनिवार्य है.

SSC GD Qualification –

  • SSC GD New Vacancy 2023-24 में ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक सभी उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से कक्षा 10वीं/ 12वीं पास होना अनिवार्य है.

SSC GD Age Limit –

  • Minimum Age – 18 Years
  • Maximum Age – 23 Years

SBI SO Recruitment 2023 

Note:- कर्मचारी चयन आयोग द्वारा SSC GD New Vacancy 2023-24 के लिए ऑनलाइन आवेदन शरू करने से पहले SSC GD Full Vacancy Notification जारी करेगा, जिसे आप सभी उम्मीदवार पढ़ सकते हैं.

SSC GD 2023-24 Application Fee

  • General/ OBC/ EWS – ₹ 100/-
  • SC/ ST/ PWD – ₹ 0/-
  • Payment Mode – Online

SSC GD Vacancy 2023-24 Important Dates

EventsDates
SSC GD Online Application Start Date24.11..2023
SSC GD Last Date for Apply Online28.12.2023
Application fee submission last dateUpdate Soon
Examination DateUpdate Soon
Admit CardUpdate Soon

SSC GD Constable 2023-24 Selection Process

  • Online Computer-Based Written Test
  • Physical Efficiency Test (PMT) and Physical Measurement Test (PMT)
  • Document Verification
  • Medical Examination

CIL MT Recruitment 2023

How to Apply Online SSC GD New Vacancy 2023-24?

यदि आप इच्छुक हैं और SSC GD Constable Online Form 2023-24 भरना चाहते हैं तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा. –

Step 1. Complete Registration.

  • SSC GD New Vacancy 2023-24 में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको कर्मचारी चयन आयोग के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. – https://ssc.nic.in/
  • वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद New User ? Register Now के विकल्प पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद New Registration Form खुल जायेगा.
  • अब अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण करके लॉगिन आईडी और पासवर्ड प्राप्त करना होगा.

Step 2. Login & Fill Application Form.

  • सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको पोर्टल में लॉगिन करना होगा.
  • लॉगिन के बाद आवेदन फॉर्म खुल जायेगा, जिसे आपको सफलतापूर्वक भरना है.
  • आवेदन फॉर्म भरकर मांगे जाने बाले सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करना होगा.
  • इसके बाद आपको अपना आवेदन शुल्क का ऑनलाइन के माध्यम से भुगतान करना होगा.
  • अंत में सबमिट कर देना है, और रसीद प्राप्त कर लेना है.

Important Links

Apply OnlineClick Here (Link active on 24.11.2023)
Official AdvertisementClick Here
Join Telegram GroupClick Here
Official Websitehttps://ssc.nic.in/

HSSC TGT Punjabi Recruitment 2023

Conclusion

तो इच्छुक सभी अभ्यर्थी SSC GD New Vacancy 2023-24 अंतिम तिथि से पहले तक भर सकते हैं. SSC GD Consatable भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी इस पोस्ट में दी गयी है. लेकिन अगर आपके पास इस भर्ती से संबंधित कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरुर पूछें, Jobportalinhindi.com की टीम आपकी सहायता करेगी.


Join Telegram

Leave a Comment


Join Telegram