DTC Recruitment 2023:- क्या आप DTC Vacancy का बेसब्री से इन्तेजार कर रहे हैं? अगर हाँ, तो आपके लिए अच्छी खबर है. दिल्ली परिवहन निगम, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (Delhi Transport Corporation, Government of NCT of Delhi) द्वारा DTC Bus Driver Bharti के लिए अधिकारी सुचना जारी किया गया है. दिल्ली परिवहन निगम बस चालक के बंपर पदों पर भर्ती करने जा रहा है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है. इस भर्ती में सबसे अच्छी बात है की 10वीं पास इच्छुक अभ्यर्थी DTC Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
तो यदि आप Delhi Transport Corporation Bus Driver Recruitment 2023 के लिए इच्छुक हैं और अप्लाई करना चाहते हैं तो DTC Recruitment से संबंधित शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, पात्रता मानदंड, आवेदन शुल्क, रिक्ति बिवरण, महत्वपूर्ण तिथि और फॉर्म अप्लाई कैसे करना है इस पोस्ट में सभी विस्तृत जानकारी साझा किया गया है. योग्य सभी अभ्यर्थी DTC Recruitment 2023 Online Apply कर सकते हैं.
DTC Recruitment 2023
दिल्ली परिवहन निगम (DTC) द्वारा विशेष भर्ती अभियान में केबल महिला बस चालक की नियुक्ति के लिए अधिकारिक सुचना जारी किया गया है. तो ऐसे सभी महिला जो DTC Recruitment 2023 का बेसब्री से इन्तेजार कर रही है Delhi Transport Corporation के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकती है.
“विशेष भर्ती अभियान केवल महिला बस चालक की नियुक्ति के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31.10.2023 ”
DTC Recruitment 2023 के लिए आवेदन 20 August से शुरू हो गया है. आप सभी 18 से 50 वर्ष तक की आयु की इच्छुक सभी महिला DTC Female Bus Driver Recruitment के लिए अप्लाई कर सकती हैं.
DTC Bus Driver Recruitment 2023 – Brief
Article Name | DTC Recruitment 2023 |
Authority | Delhi Transport Corporation, Government of NCT of Delhi |
Post’s Name | Bus Driver |
No. of Post | Various Post |
Apply Start Date | 20 August 2023 |
Apply Mode | Online |
Vacancy Notification | Available Now |
State | Delhi |
Category | Latest Jobs |
Apply Link | Given Below |
Official Website | https://dtcdriver-rp.com/ |
DTC Vacancy Details
दिल्ली परिवहन निगम, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार द्वारा DTC Female Bus Driver Recruitment के लिए बंपर भर्ती निकाली गयी है. 10वीं पास इच्छुक सभी अभ्यर्थी जो महिला बस चालक की नियुक्ति के लिए इन्तेजार कर रही है 31.10.2023 तक ऑनलाइन के माध्यम से DTC Female Bus Driver Online Form 2023 भर सकती हैं.
DTC Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक निचे इस पोस्ट में दिया गया है.
DTC Vacancy Notification
DTC Recruitment Eligibility Criteria
वैसे सभी महिला अभ्यर्थी जो DTC Female Bus Driver Recruitment 2023 के लिए आवेदन करना चाहती हैं, उन सभी को योग्य होना अनिवार्य है.
Educational Qualifications –
- उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ विश्वविद्यालय/ संस्थान से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण और हैवी ड्राइविंग लाइसेंस या समकक्ष होना चाहिए.
Age Limit –
- महिला बस चालक भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों की आयु 18 से 50 वर्ष है.
- सभी अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए DTC Vacancy Notification को जरुर पढ़ें.
Delhi Transport Corporation Recruitment 2023 Important Date
DTC Bus Driver Salary (Pay Scale)
How to Apply for DTC Recruitment 2023?
दिल्ली परिवहन निगम के ऑफिसियल वेबसाइट पर DTC Female Bus Driver Online Form 2023 भरने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें. –
- DTC के अधिकारिक वेबसाइट पर सबसे पहले जाएँ. – https://dtcdriver-rp.com/
- होम पेज से APPLY FOR CONTRACTUAL DRIVER POST के विकल्प पर क्लिक करें.
- अगले पेज से New Applicant पर क्लिक करें.
- इसके बाद आवेदन फॉर्म खुल जायेगा.
- आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को अच्छे से भर दें.
- आवश्यक डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करना होगा.
- और अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करके फॉर्म सबमिट कर देना है, आवेदन पूर्ण हो जायेगा.
Important Links
Apply Online | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
Official Website | https://dtcdriver-rp.com/ |
Related Posts –
- UPPSC Staff Nurse Online Form 2023 Link (शुरू)
- JRHMS Recruitment 2023 Apply Now 1072 Post
- Rajasthan Police Constable Online Form 2023 (Link) 3578 Post
Conclusion
तो इच्छुक सभी अभ्यर्थी DTC Female Bus Driver Recruitment Online Form 2023 अंतिम तिथि से पहले तक भर सकते हैं. उत्तर प्रदेश स्टाफ नर्स भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी इस पोस्ट में दी गयी है. लेकिन अगर आपके पास इस भर्ती से संबंधित कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरुर पूछें.