NFC Apprentice Recruitment 2023: 10वीं पास आवेदन करें जल्दी, NFC Apprentice New Bharti, जाने कैसे करना होगा अप्लाई

NFC Apprentice Recruitment 2023:- नेशनल फयूल काम्प्लेक्स (NFC) ने अपरेंटिस के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु अधिकारिक विज्ञापन जारी किया है. क्या आप 10वीं पास हैं और आपने ITI भी कर लिया है तो तो Apprentice के पद पर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं. जी हाँ, NFC Apprentice Recruitment 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं. नेशनल फयूल काम्प्लेक्स ने 16 सितंबर 2023 से Apprentice Bharti के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिया है. अगर आप इच्छुक हैं तो इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

आपको NFC Apprentice Recruitment 2023 से संबंधित जानकारी इस आर्टिकल में प्रदान कराया गया है. जैसे NFC Apprentice Recruitment Eligibility, Age Limit, Vacancy Details, Application Fee, Important Dates & How to Apply? etc. बिवरण साझा किया गया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस आर्टिकल के अंत में क्विक लिंक्स भी प्रदान कराया गया है, जिसके माध्यम से इच्छुक सभी उम्मीदवार ऑनलाइन NFC Apprentice Recruitment 2023 Apply Online कर सकते हैं.

NFC Apprentice Recruitment 2023

आप सभी का इस पोस्ट पर स्वागत करते हुए बताना चाहूँगा की NFC Apprentice Recruitment के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया गया है. National Fuel Complex में जो भी 10वीं और ITI पास उम्मीदवार Apprentice के पद पर अपना करियर बनाना चाहते हैं, उन सभी के लिए अच्छा अवसर है. इस आर्टिकल में NFC Apprentice Recruitment 2023 के लिए अप्लाई कैसे करना है, विस्तार से बताया गया है.

आपको बता दें NFC Apprentice Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करने की अंतिम तिथि 30th September 2023 है.

RBI Assistant Recruitment 2023

तो आप सभी NFC Apprentice Online Form 2023 अंतिम तिथि से पहले तक निचे दिए गए सीधे लिंक के माध्यम से भर सकते हैं.

NFC Apprentice Recruitment 2023 – Overview

Article NameNFC Apprentice Recruitment 2023
AuthorityNational Fuel Complex
Post’s NameApprentice
No. of Post206 Post
Apply Start Date16th September 2023
Apply ModeOnline
Vacancy NotificationAvailable Now
LocationAll India
Qualification10th Passed + ITI Passed
Age Limit Minimum – 18 Years
CategoryLatest Jobs
Apply LinkGiven Below
Official Websitehttps://www.apprenticeshipindia.gov.in/

10वीं, ITI पास उम्मीदवारों के लिए NFC Apprentice की नई भर्ती

National Fuel Complex (NFC) द्वारा Apprentice के कुल 206 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु अधिकारिक विज्ञापन जारी किया गया है, और इसके लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करने की अंतिम तिथि 30.09.2023 है.

तो NFC Apprentice Recruitment 2023 के लिए इच्छुक और योग्य सभी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, अप्लाई करने का लिंक निचे दिया गया है.

Coal India Limited MT Recruitment 2023

NFC Apprentice Vacancy Details

  • Total No. of Posts – 206 Post
Name of the TradeNo of Vacancies
Fitter42
Tuner32
Laboratory Assistant (Chemical Plant)06
Electrician15
Machinist16
Machinist(Grinder)08
AO(CP)-Attendant Operator
(Chemical Plant)
15
Chemical Plant Operator14
IM (Instrument Mechanic)07
Motor Mechanic03
Stenographer (English)02
Computer Operator &
Programming Assistant(COPA)
16
Welder16
Mechanic Diesel04
Carpenter06
Plumber04
Total Vacancies206 Vacancies

NFC Apprentice Recruitment Qualification

अगर आप NFC Apprentice Recruitment 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो निचे से शैक्षणिक योग्यता की जाँच करें. –

DTC Recruitment 2023

NFC Apprentice Recruitment Eligibility –

NFC Apprentice Qualification

NFC Apprentice Recruitment Age Limit –

  • जो भी इच्छुक अभ्यर्थी NFC Apprentice Recruitment 2023 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उनकी आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए.
  • पोस्ट-ग्रेजुएशन वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र नहीं हैं.

Note:- तकनीशियन (आईटीआई) अपरेंटिस के लिए उम्मीदवारों को अपना नाम राष्ट्रीय प्रशिक्षुता संवर्धन योजना (एनएपीएस) पोर्टल यानी apprenticeshipindia.gov.in पर पंजीकृत करना होगा और केवल पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

NFC Apprentice Recruitment Selection Process

  • NFC की चयन समितियां आवेदनों की जांच करेंगी और उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करेंगी.
  • इलेक्ट्रीशियन और वेल्डर के अलावा अन्य ट्रेडों के लिए उम्मीदवारों का चयन योग्यता के आधार पर (अर्हता परीक्षा के अंकों का प्रतिशत) किया जाएगा.
  • टाई होने की स्थिति में, 10वीं/एसएससी के अंकों का प्रतिशत टाई-ब्रेकर माना जाएगा.
  • इलेक्ट्रीशियन और वेल्डर ट्रेडों के लिए उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.

SBI SO Recruitment 2023

NFC Apprentice Recruitment 2023 Important Date

EventsDates
Online Application Start Date15.09.2023
Last Date for Apply Online30th September 2023

How to Apply Online for NFC Apprentice Recruitment 2023?

अगर आप NFC Apprentice Recruitment 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो निम्नलिखित चरणों का पालन करें. –

  • NFC Apprentice Recruitment 2023 में आवेदन करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ. – https://www.apprenticeshipindia.gov.in/
  • होम पेज के Register के टैब में Candidate का विकल्प मिलेगा, जिसपर क्लिक करें.
  • क्लिक करने के बाद Registration Form खुल जायेगा.
  • अब इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म को सफलतापूर्वक भरकर लोगिन आईडी और पासवर्ड प्राप्त करना होगा.
  • अब आपको NAPS Portal में लॉगिन करना होगा.
  • लॉगिन करने के बाद Apprenticeship Opportunities के विकल्प दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करें.
  • क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल जायेगा.
  • अब आपको Search by Establishment के विकल्प मेे Nuclear Fuel Complex-E11153600013 को टाईप करना होगा और सर्च करना है.
  • अगले पेज से Apply के विकल्प पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म भरना होगा.
  • और मांगे जाने बाले सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करना होगा.
  • अंत में आपको सबमिट कर देना है, जिसके बाद स्लिप मिल जाएगी.

Important Links

Apply OnlineClick Here 
Official NotificationClick Here
Join Telegram GroupClick Here
Official Websitehttps://www.apprenticeshipindia.gov.in/

Conclusion

तो इच्छुक सभी अभ्यर्थी NFC Apprentice Recruitment 2023 अंतिम तिथि से पहले तक भर सकते हैं. NFC Apprentice की नई भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी इस पोस्ट में दी गयी है. लेकिन अगर आपके पास इस भर्ती से संबंधित कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरुर पूछें. Jobportalinhindi.com की टीम आपकी सहायता करेगी.

Leave a Comment